गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता आठवें वेतन आयोग के गठन की सूचना के बाद से ही कर्मचारी संगठन सक्रिय हो गए हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला इकाई की तैयारी बैठक गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अस्पताल के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने की। संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में आठवें वेतन आयोग से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में पेंशनरों का उल्लेख नहीं किया गया है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में असंतोष की स्थिति है। उन्होंने सरकार से यह मांग की कि पेंशनरों को भी आठवें वेतन आयोग के लाभों में समान रूप से शामिल किया जाए। बैठ...