अमरोहा, नवम्बर 23 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी/कोर समिति की बैठक शनिवार को संगठन जिलाध्यक्ष अनूप सिंह पैसल के आवास पर हुई। अध्यक्ष अनूप सिंह पैसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह चिकारा, मंत्री राजेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, प्रवक्ता सोमदत्त, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, उपाध्यक्ष अमीपाल सिंह, सुनील त्यागी आदि ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को लाभ न दिए जाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह गलत है। विरोध स्वरूप सभी जिलों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन और कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। अमरोहा में यह धरना 29 नवंबर को दोपहर 11 बजे से दो बजे तक कलक्ट्रेट स्थित शहीद पार्क पर आयोजित कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। सभी तहसील अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी तहसीलों की बै...