औरैया, दिसम्बर 15 -- औरैया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद औरैया के बैनर तले आयोजित धरने में सैकड़ों पेंशनरों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि आठवें वेतन आयोग की परिधि से पेंशनरों को बाहर रखने से उनमें भारी असंतोष और रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने मांग की कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण और पेंशनरी लाभों के मुद्दे को शामिल किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से सीसीएस (पेंशन) नियमों में किए जा रहे बदलावों पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना था कि तिथ...