देवरिया, दिसम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवानिवृत कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति व उ.प्र. गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच प्रधानमंत्री को सम्बोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें वित्त विधेयक-2025 में पेंशनरों में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाकर केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन के नोटिफिकेशन में पेंशन पुनरीक्षण एवं लाभों को शामिल करने की मांग की गयी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामायन राय ने संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन के संघर्ष से ही उपलब्धियां मिली है, उन्हें बनाये रखने को फिर से संघर्ष करना होगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के साथ भेद-भाव बर्दाश्त नहीं किय...