नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार ने मंगलवार को आठवें वेतन आयोग के बाकी दो सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ ही आयोग के लिए कामकाज के तरीके का भी ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नए वेतन आयोग का मकसद सरकारी नौकरी को अधिक आकर्षक बनाना, वेतन वृद्धि के लिए कर्मचारियों में जिम्मेदारी, जवाबदेही और प्रदर्शन को आधार बनाना होगा। आयोग कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, बोनस, पेंशन और अन्य सुविधाओं में जरूरी बदलावों की सिफारिश करेगा ताकि ऐसा वेतन ढांचा तैयार हो जो काम को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला और कार्य प्रदर्शन आधारित हो। सरकार ने कामकाज के तरीके के अलावा के अध्यक्ष, सदस्यों, मुख्यालय का भी ऐलान कर वेतन आयोग के गठन का काम पूरा कर दिया है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की अधिसूचना के अनुसार आयोग की अध्यक्ष ज...