जमशेदपुर, जुलाई 14 -- झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में शुरू हुआ। इस दौरान देश के कई बड़े कर्मचारी नेता भी उपस्थित हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनओसीजीई (नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज) के राष्ट्रीय महासचिव एनएस पिल्लई ने कहा कि आठवें वेतन आयोग पर काम शुरू हो, वरना जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की एवं कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की। यह भी कहा कि बड़े उद्यमियों के 5 लाख करोड़ रुपये माफ हो गए और कर्मचारियों का 18 महीने का डीए और डीआर भी नहीं दिया गया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि हमें अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करनी होगी। इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडे ने कहा कि संगठन में ताक...