छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा, हमारे संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप सचिव डॉ ए एच अंसारी ने 8 वें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस पर विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पेंशन कोई भीख या उपहार नहीं है। यह किसी सरकारी कर्मचारी के जीवन भर की सेवा और परिश्रम के बदले उसे मिलने वाला अधिकार है। पुरानी पेंशन को अनफंडेड कॉस्ट बोझ कहने वाले वाक्यांश को हटाया जाए। बेसिक पे और पेंशन पर तुरंत 20 प्रतिशत अंतरिम राहत दी जाए।15 वर्ष की बजाय 11 वर्ष के बाद कम्यूटेड पेंशन बहाल की जाए। नारायणपुर में किसानों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण तरैया, एक संवाददाता। तरैया ई किसान कार्यालय के तत्वावधान में कृषि पदाधिकारियों द्वारा किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में नये तकनीकी विधि से गेहूं की बुआई सिंचाई निकाई क...