प्रयागराज, नवम्बर 21 -- आठवें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस (कार्य परिधि) जारी होने के बाद रेलवे कर्मचारियों में बढ़ते भ्रम और असंतोष का मुद्दा शुक्रवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ (एनसीआरईएस) के 10वें त्रिवार्षिक अधिवेशन में प्रमुखता से उठा। डीएसए ग्राउंड में आयोजित इस अधिवेशन में एनएफआईआर और एनसीआरईएस के शीर्ष नेताओं ने वेतन आयोग, ओपीएस और कर्मचारियों से जुड़े लंबित मामलों पर सरकार के रवैये पर कड़ा रुख अपनाया। अधिवेशन का उद्घाटन एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष बीसी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, संस्था के अध्यक्ष वीपी गौतम सहित प्रमुख अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से हुआ। महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि कई मामलों में एनएफआईआर और रेलवे बोर्ड की सहमति होने के बावजूद निर्णय लाग...