प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा की मासिक बैठक शनिवार को हुई। इसमें आठवें वेतन आयोग को लेकर पेंशनर्स ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष आरपी पांडेय ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी के चलते पेंशनर्स में आक्रोश पनप रहा है। राज्य सरकार की ओर से पेंशनर्स के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना पूरी तरह से असफल साबित हुई है। इस योजना का लाभ किसी भी पेंशनर को नहीं मिल रहा है। इस मौके पर जिला मंत्री संतलाल सोनकर, सुरेंद्र सिंह, रियाज अहमद, प्रभा सिंह, राज बहादुर समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...