छपरा, फरवरी 24 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के भगवान बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश पराशर ने की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर प्रसन्नता जतायी गयी। नेशनल वेतन वृद्धि के अनुपालन होने व 600 सेवा निवृत्त पेंशनर्स का करेंट व एरियर भुगतान प्रक्रिया शुरू होने पर लोगों ने हर्ष जताया । भारत पेंशनर्स समाज के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिय रमन के प्रयास से भुगतान प्रक्रिया शुरू किए जाने पर लोगों ने उनका आभार जताया। शाखा मंत्री मिथलेश कुमार सिंह ने पेंशनर्स के समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि छपरा शाखा में ग्रिवान्स की स्थिति शून्य है। कम्यूटेशन...