सहारनपुर, अगस्त 29 -- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की शुक्रवार को गन्ना भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में जानकारी देने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का गठन तो कर दिया गया है लेकिन अब तक उसके अध्यक्ष अथवा चेयरमैन की नियुक्ति के संबंध में कर्मचारी संगठनों को कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मंडलीय अध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी और मंडलीय महामंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वेतन आयोग से जुड़े हर निर्णय की जानकारी कर्मचारी संगठनों को मिलनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं समाप्त कर रही है। उन्होंने मांग की कि पूर्व में नगर प्रतिकर भत्ता सहित समाप्त किए गए स...