प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन रामबाग शाखा की मासिक बैठक सोमवार को रामबाग स्टेशन परिसर स्थित मंदिर के पीछे हाल में हुई। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से गठित आठवें वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों में लगाए गए वित्तीय प्रतिबंधों को लेकर पेंशनरों में गहरा असंतोष देखने को मिला। पेंशनरों ने कहा कि सरकार को देश के 69 लाख पेंशनरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए, जिन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा जनसेवा में समर्पित किया है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव और संचालन योगेंद्र कुमार पांडेय ने किया। बैठक में अमित तिवारी, विकास पांडेय, आरएन तिवारी, डीएन पांडेय, सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीएन उपाध्याय, मुन्नाजी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...