फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा 16 जनवरी को आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के पांच महीने बाद भी अधिसूचना जारी नहीं होने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। इसे लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने नौ जुलाई को हड़ताल की घोषणा की है। कर्मचारी महासंघ की ओर से रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर अधिसूचना जारी नहीं कर रही, जिससे एक जनवरी 2026 से आयोग की सिफारिशें लागू न करनी पड़ें। लांबा ने टर्म ऑफ रेफरेंस को अब तक मंजूरी न मिलने पर भी चिंता जताई और ठेका कर्मियों के वेतन निर्धारण को इसमें शामिल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्र ने पेंशन संशोधन पर अधिकार लेने का प्रयास ...