गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शुक्रवार को आठवां राउंड समाप्त हुआ। आठवें राउंड में बालक वर्ग में रोश जैन ने गौतम कृष्ण एच को मात दी। वहीं शरणार्थी विरेश बनिक ने ह्रषिकेश कुमार को, अद्विक अमित अग्रवाल ने आकाश को, विवान विशाल शाह ने वेदांत रुपेशभाई को और अरणव अग्रवाल ने वेंक्टेश दास को हराया। बालिका वर्ग में अर्शिया दास ने प्रत्याशा को मात दी। श्राव्यश्री ने सपर्या घोष को, शानमथी श्री एस ने चारुधर्शिनी आर को और वितास्ता ने सुनेत्रा को हराया। वहीं प्रतिति बोरदोलोई और थीफिगा के के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...