नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, व. सं.। रोहिणी के बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में सूर्या फाउंडेशन ने आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया। केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा सेमिनार को आयोजन भी किया गया। सेमिनार में पद्मश्री जय प्रकाश अग्रवाल और अनंत बिरादर सहित 400 से अधिक प्राकृतिक चिकित्सकों व योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। सेमिनार का उद्घाटन एम्स गोरखपुर के निदेशक देश दीपक वर्मा ने किया। अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर मीनाक्षी श्रीधर ने प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...