सीवान, अक्टूबर 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा का खोईंछा भरने के लिए मंगलवार सुबह से ही मंदिरों व पूजा पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सुबह से ही खोईंछा भरने का अनुष्ठान शुरू हो गया था। महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी होकर मां दुर्गा को पारंपरिक रूप से खोईंछा अर्पित कर रही थीं। इसे गोद भराई के रूप में भी जाना जाता है। इस दौरान पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में मेले जैसा माहौल रहा। ग्रामीण इलाकों में भी उत्सव का नजारा देखने को मिला। गांव-गांव में मां दुर्गा के भक्ति गीत गूंज रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु माता के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी आनंद ले रहे थे। गांवों के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमाओं ...