कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर टिकरी गांव का धीरज यादव आठवें दिन मौत से जिंदगी की जंग हार गया। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कमालपुर टिकरी निवासी 26 वर्षीय धीरज यादव पुत्र मनोज यादव प्राइवेट मेडिकलकर्मी था। चार दिसंबर की रात वह अपने साथी कपिल पुत्र मंशाराम पटेल निवासी देवीगंज व हमसर पुत्र हारून निवासी कमालपुर के साथ भोजन करने गुलामीपुर स्थित ढाबा गया था। लौटते समय हाईवे पर कछुआ गांव के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में धीरज को गंभीर चोट लगी थी। कपिल का भी हाथ टूट गया था। जबकि, हमसर को मामूली चोट आई थी। परिवार वालों ने ...