रांची, अप्रैल 5 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के राहे गांव में सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति ठाकुरटोला में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा संपन्न हो गई। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ देखी गई। ठाकुरटोला सहित अन्य पौराणिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा-अर्चना की। दोनों मंदिरों में आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। इधर, सोनाहातू गांव और पांडुडीह गांव में भी शनिवार को माता गौरी की पूजा की गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार पूजा स्थल पर जाकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...