आजमगढ़, सितम्बर 15 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर के कुंवर सिंह पार्क में रविवार को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन और लाभों में देरी किए जाने पर रिटायर कर्मचारियों और रिटायर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय के अंदर आठवें वेतन का गठन कर उन्हें इसका लाभ नहीं दिया गया,तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बैठक का संचालन करते हुए संयोजक एवं कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसका गठन नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। कहा कि नए वित्तीय विधेयक 2025 में पेंशन नियमों में किए गए बदलावों से आशंका है कि 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारिय...