बहराइच, जुलाई 5 -- नवाबगंज। नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत राम नगर सेमरा के अवधूत गांव चौराहे पर शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आठवीं मोहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ निकला। अलम के साथ मातम करते हुए गमगीन माहौल अजादारों ने या हुसैन के नारे लगाए। पारंपरिक रूप से शुक्रवार को आठवीं मोहर्रम का जुलूस राम नगर व अवधूत गांव से निकला जिसका मिलान रामनगर, सेमरा गांव,अवधूत गाँव चौराहे पर हुआ। इस दौरान मुल्ले,रशीद खान, सलीम अहमद , जलील खान,आदि ताजिया दार मौजूद रहे । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवाबगंज पुलिस एस आई अशोक कुमार चतुर्वेदी,असद खान, सुरैन्द कुमार मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...