मुरादाबाद, जुलाई 4 -- आठवीं मोहर्रम को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हरियाना में अलम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस जरीफ अहमद के मकान से शुरू हुआ औैर निर्धारित मार्ग से होते हुए अंसारियों वाली मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त हुआ । जुलूस में सुन्नी अजादार अलम लिए हुए चल रहे थे। जुलूस में ढोल भी शामिल रहे। जुलूस में अकीदतमंदों ने नोहे भी पढ़े। जुलूस में ग्राम प्रधान गुलशन मोहम्मद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शरीफ उस्ताद,पूर्व ग्राम प्रधान अफसर अली खान,जावेद खान मुगल पूर्व जिला सचिव,असद खान,शाद खान,अबरार खां,डीलर खालिद अंसारी,अरमान, जुबैर,खुर्शीद सैफी,मोमीन सैफी,जीशान खान,भूरा खान,शाहरूख वारसी,मकसूद चौधरी,माजिद हाफिज जी,समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहें, सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस भी तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...