धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं में अध्ययनरत 4794 एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिलास्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने निःशुल्क साइकिल वितरण के अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई। डीसी अदित्य रंजन ने कहा कि नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने डीईओ एवं डीएसई को निर्देशित किया कि बचे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बना कर योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं। मौके पर जिला कल...