लखनऊ, जनवरी 31 -- आठवीं फेल गैंगस्टर सरफराज कागज की गड्डी में असली आठ नोट रखकर चार साल से एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन के आस पास लोगों से ठगी कर रहा था। सरोजनीनगर पुलिस ने शहीदपथ से शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। सरफराज का साथी पुलिस के सामने ही शहीदपथ की रेलिंग कूदकर भाग निकला। सरफराज चार साल पहले तिहाड़ जेल से छूटा था। इसके बाद से वह टप्पेबाजी कर रहा था। टप्पेबाज सरफराज सूट बूट पहने लोगों को झांसा देक ठगता था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में उसका नेटवर्क फैला है। जाल में फंसे लोगों को चोरी के एक लाख रुपये की गड्डी बताकर वह उनसे 70 हजार रुपये यूपीआई आईडी में ट्रांसफर कराता अथवा नकद लेकर भाग जाता था। मूल रूप से दिल्ली के नरेला के बवाना क्षेत्र जेजे कालोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ आगरा और दिल्ली में आर्म्...