रांची, अप्रैल 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल को आठवीं और नौवीं क्लास के आंतरिक मूल्यांकन का अंक स्कूल नहीं दे रहे हैं। आठवीं का 466 स्कूलों में अभी तक अंक पोर्टल में इंटर भी नहीं किया है। वहीं, 2691 स्कूलों ने सब्मिट नहीं किया है। इसी तरह नौवीं में 33 स्कूलों ने मार्क्स इंटर्ड नहीं किया है और 23 ने सब्मिट नहीं किया है। स्कूलों को पहले 30 मार्च और उसके बाद 12 अप्रैल तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी भी स्कूलों ने इसे उपलब्ध नहीं कराया है। जैक ने कहा है कि यह परीक्षा और छात्रों के प्रति स्कूलों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 18 अप्रैल तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दें। पोर्टल बंद होने के बाद स्कूल के किसी भी ...