नवादा, जुलाई 3 -- नवादा,निज प्रतिनिधि जिले के सभी 1665 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का त्रैमासिक आकलन इसी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसकोषलेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई-एसएसए) को पत्र लिखा है। परिषद ने कहा है कि परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रथम सप्ताह में ली जाएगी। आकलन का कार्य वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही किया जाएगा। शेष विषय की कक्षाएं उसी तरह चलती रहेंगी। परिषद ने कहा है कि स्कूलों कोषप्रश्न पत्र ई- शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य विद्यालय अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। बच्चों को प्रश्न समझने में यदि कोई कठिनाई होगी तो शिक्षक बच्चों को मदद...