हापुड़, सितम्बर 21 -- आठवीं तक की मान्यता और इंटरमीडिएट तक पढ़ाई वाले स्कूलों की गहनता से सर्वे होगा। बेसिक शिक्षा विभाग रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपेगी। फिर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। जनपद में आठवीं तक मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई वाले कई स्कूल हैं। इन स्कूलों पर अब कार्रवाई की तैयारी है। इसलिए ऐसे स्कूलों की जांच के लिए गहनता से सर्वे करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग हापुड़ जांच कर स्कूलों की लिस्ट बनायेगी और फिर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि आठवीं तक की मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नहीं कराने दी जाएगी। आठवीं के बाद अमान्य क्लॉस नहीं चलने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...