भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के मध्य विद्यालयों में आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों के ड्रॉप आउट रेट में बढ़ोतरी हुई है। यह खुलासा शिक्षा विभाग के यू डायस प्लस पोर्टल की एनुअल एवरेज ड्रॉप आउट रेट रिपोर्ट के माध्यम से हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छठी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई के बाद ज्यादातर बच्चे पढ़ाई छोड़ दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बाबत जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार ड्रॉप आउट बॉक्स में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण यह इसकी संख्या में वृद्धि हुई है। इसको लेकर सत्र 2024-25 में डाटा सुधारने का काम किया जा रहा है। इस बाबत डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमारी ने बताया कि पोर्टल पर डाटा सुधारने का काम लगातार चल रहा है। जिलों में बच...