लखनऊ, दिसम्बर 28 -- यूपी में इन दिनों भयंकर शीतलहर और कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना लगभग बंद हो गया है। इसको देखते हुए धड़ाधड़ स्कूलों में छुट्टी के आदेश भी जारी हो रहे हैं। अब तक शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, जौनपुर, देवरिया, बस्ती, कासगंज, महाराजगंज, गोंडा, वाराणसी में आठवीं तक के स्कूलों को 30 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि अंबेडकरनगर, हरदोई, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में आठवीं तक के स्कूलों को केवल 29 दिसंबर तक की ही छुट्टी की गई है। इसके अलावा बिजनौर और संभल में सर्दी को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बिजनौर डीएम ने 29 और संभल डीएम डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 30 दिसंबर तक 12वीं के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।मुरादाबाद शीतलहर के कारण आज बंद रहेंगे नर्सरी ...