लखनऊ, अगस्त 26 -- आशियाना के औरंगाबाद खालसा में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र घर से बिना बताए कहीं चले गए। परिवार वालों ने दोनों छात्रों की गुमशुदगी की रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज कराई है। औरंगाबाद खालसा निवासी सूरज गौतम के मुताबिक भांजा आयुष गौतम एक निजी स्कूल में आठवीं का छात्र है। औरंगाबाद में ही रहने वाले अपने दोस्त आदित्य और हिमांशु के साथ स्कूल आता जाता था। रोज की तरह तीनों दोस्त बीते 23 अगस्त को भी स्कूल गए और दोपहर में छुट्टी के बाद घर आ गए। शाम को आयुष गौतम और आदित्य बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...