रांची, जुलाई 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को इस महीने के अंत से साइकिल मिलनी शुरू हो जाएगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। आठवीं कक्षा के 3.20 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। साइकिल कंपनी तैयार क्लस्टर सेंटर पर साइकिल पहुंचा रही है। सभी जिलों से साइकिल स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा और छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। कल्याण मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...