लातेहार, जुलाई 26 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अमित कुमार पासवान और बीपीओ बीरेंद्र भगत ने किया। बीडीओ अमित ने कहा कि जिला कल्याण विभाग द्वारा प्रखंड में कुल 1314 साइकिल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में आदर्श मध्य विद्यालय बारियातू अध्यनरत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण की शुरुआत की जा रही है। विद्यालय के 37 छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रखंड एमआईएस समन्वयक नीतीश कुमार, शिक्षक मिथलेश मेहता, दयानंद उरांव, श्यामनंदन राम, राजेश कुजूर व बिनोद उरांव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...