मोतिहारी, अप्रैल 17 -- मोतिहारी। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित विशेष समारोह में 8 वीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव लिखित अंग्रेजी उपन्यास ' द इनवेलप्ड-म्ट्रिरी ऑफ डार्क पावर ' का लोकार्पण किया। यह उपन्यास मात्र 13 वर्ष की आयु में लिखकर आरव ने अनोखी उपलब्धि हासिल की है। उसकी प्रतिभा को राज्यपाल ने सराहनीय बताया। उल्लेखनीय है कि आरव मोतिहारी शहर के मस्किॉट मुहल्ला निवासी बिहार पुलिस के पूर्व डी जी राजीव रंजन वर्मा के नाती व कला संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार आई ए एस अधिकारी के पुत्र हैं। यह उपन्यास मात्र 13 वर्ष की आयु में लिखकर आरव ने एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है, जिसे राज्यपाल ने अत्यंत सराहनीय बताया। राज्यपाल ने युवा लेखक आरव के उज्जवल भवष्यि के लिए अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

हिंदी हि...