सीवान, अगस्त 2 -- सीवान। जिला परिषद सदस्य सह पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूलों में आठवीं के छात्रों को किताब उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई जगह स्कूलों में छात्रों के बीच अभी भी आठवीं की किताबें नहीं उपलब्ध हो सकी है। ऐसे में वे कैसे अपना पाठयक्रम पूरा करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापकों की बैठक कर सभी स्कूलों से वैसे छात्रों की सूची मांगनी चाहिए। जो नए सत्र में भी बिना किताब के पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही जल्द से जल्द वैसे छात्रों को किताब मुहैया करानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...