कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सरकारी स्कूलों के आठवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के छात्रों ने परचम लहराया है। जिले के 97.76 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित सेकेंडरी परीक्षा में जिले के छात्रों ने अपनी सफलता राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले के 13 हजार 271 छात्रों में 13 हजार 23 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बताया जाता है कि 248 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 12 हजार 731 बच्चों ने सफलता अर्जित की है, जबकि 283 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। बता दें कि नौवीं के भी परीक्षा में राज्य में कोडरमा पहले स्थान पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...