धनबाद, मार्च 16 -- झरिया, प्रतिनिधिझरिया केसी गर्ल्स स्कूल के मुख्य गेट पर छज्जा गिरने से परीक्षा देने आए आठवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार (13 वर्ष) की मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की है। छज्जा गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने प्रिंस को उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे धनबाद भेज दिया। धनबाद के जालान अस्पताल में इलाज के दौरान प्रिंस ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि झरिया डीएवी मध्य विद्यालय अंचल झरिया के छात्र प्रिंस कुमार सहित आठवीं छात्रों का शनिवार को सेंटर केसी गर्ल्स स्कूल पड़ा था। टिफिन के समय छात्र बाहर निकल रहे थे। तभी घटना घटी। केसी गर्ल्स स्कूल काफी पुराना है। सन 1932 से यह स्कूल चल रहा है। कई बार स्कूल की ...