नई दिल्ली, जून 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढनी में बेटियों के साथ हैवानियत की वारदात हो रही है। 26 मई के बाद से अबतक तीन वारदातें हो चुकी हैं। ताजा मामला तुर्की थाना के एक गांव में आठवीं की 11 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस कांड का आरोपित मुकेश राय फरार है। इससे पहले कुढ़नी में नौ साल की एक बच्ची के साथ रेप कर गला काट दिया गया था जिसकी रविवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक घटना में वैशाली से अपनी नानी के घर आई किशोर की बोरे में बंद लाश बरामद की गयी जिसके साथ रेप की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ताजा मामले में बताया गया है कि आरोपित मुकेश राय छात्रा को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर शनिवार की रात ले गया। सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पड़ित ...