सिद्धार्थ, अप्रैल 3 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़ी राप्ती नदी के होरिलपुर घाट पर गुरूवार को एक छात्रा नदी में कूद गई। वह लापता हो गई है। नदी में पुलिस के साथ एसडीआरफ की टीम छात्रा के तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका पता नही चल पाया है। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के कुर्थीडीहा गांव निवासी बरखू राजभर की 15 वर्षीय पुत्री नीतू राजभर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में कक्षा 8 की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि नीतू गुरूवार सुबह में बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थी। बूढ़ी राप्ती नदी के होरिलापुर पुल पर पहुंचने के बाद उसने वहां से अपने मौसा मनीराम को फोन किया था और रोते हुए उसने कहा था कि वह अब जा रही है। अगर उसे ढूढ़ना होगा तो नदी किनारे ढूंढना। नीतू के फोन काटते ही उसके मौसा समेत अन्य परिवारों में हड़कम्...