गुड़गांव, जुलाई 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र के मंझावली गांव स्थित एक गुरुकुल से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र 17 जुलाई की सुबह प्रार्थना के बाद दीवार फांदकर लापता हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा गुरुकुल मंझावली में पढ़ रहा था। वह पहले भी छठी और सातवीं कक्षा यहीं से पढ़ चुका था और अब आठवीं में था। प्रवीण कुमार ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे से 10 बजे के बीच हिमांशु स्कूल परिसर से अचानक गायब हो गया। जब गुरुकुल प्रबंधन ने फोन पर उन्हें सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रवीण कुमार फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। उन्होंने...