गिरडीह, अप्रैल 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के पत्थलडीहा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 8 वीं क्लास के 28 छात्र - छात्राओं के बीच मंगलवार को साइकिल का वितरण किया गया। औंरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार महतो एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रघु कुमार सोनी के हाथों साइकिल का वितरण किया गया। बताया जाता है कि कल्याण विभाग के द्वारा 8 वीं क्लास के छात्र - छात्राओं के बीच वितरण के लिए स्कूल को साइकिलें उपलब्ध कराई गई थी। साइकिल मिलने से छात्र - छात्राओं में खुशी देखी गई। मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र - छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी। साइकिल पर सवार होकर वे समय पर स्कूल आ सकेंगे। उन्होंने छात्र - छात्राओं से अपील की कि वे नियमित रुप से साइकिल...