धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद जिले में आठवीं की विशेष परीक्षा 22 अगस्त को दो पालियों में होगी। धनबाद में आठ परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है। परीक्षा ओएमआर शीट से ली जाएगी। वहीं 23 अगस्त से मैट्रिक व इंटर पूरक परीक्षा शुरू हो रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। मैट्रिक पूरक परीक्षा 23 से 29 अगस्त तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी। वहीं इंटर पूरक परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक निर्धारित है। दोनों परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...