भागलपुर, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के मोतीचक, वार्ड संख्या आठ से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र नवनीत कुमार लापता हो गया है। लापता छात्र की मां कल्पना देवी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि तीन दिसंबर को शाम लगभग चार बजे नवनीत अपने घर के बगल में खेलने गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पिता विभूति मंडल ने बताया कि बेटा का उम्र लगभग 13 वर्ष है, रंग हल्का सांवला और लंबाई करीब चार फीट दो इंच है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...