संभल, फरवरी 24 -- यूपी के संभल में रुदायन गांव के चामुंडा मंदिर में ऐतिहासिक धरोहर का पता चला है। यहां स्थापित महिषासुर मर्दिनी की मूर्ति का प्राचीन महत्व सामने आया है। मूर्ति को विशेषज्ञों ने आठवीं-नौवीं शताब्दी का बताया है।जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया और मूर्ति को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के निर्देश दिए। चामुंडा मंदिर में स्थापित मूर्ति का सिर खंडित है, लेकिन शेष भाग अच्छी स्थिति में है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मूर्ति वर्षों पहले संभल में हुए एक ऐतिहासिक दंगल के दौरान जमीन में दबी मिली थी, जिसे ग्रामीणों के पूर्वजों ने उठाकर चामुंडा मंदिर में स्थापित कर दिया। तब से यह मूर्ति गांव के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है, और लोग निरंतर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया ...