रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आठवीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 29 और 30 नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में राज्यभर के 35 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष एथलीट हिस्सा ले सकेंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन आर्य और सचिव कैलाश गिरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। इच्छुक खिलाड़ी 25 नवंबर तक अपना नामांकन कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन आर्य और सचिव कैलाश गिरी ने जिले के सभी मास्टर्स खिलाड़ियों से अधिक संख्या म...