रांची, नवम्बर 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की फीस बढ़ोतरी पर रियायत दी जा सकती है। पिछले दिनों जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हंसना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने फीस बढ़ोतरी पर सवाल उठाए थे। इस पर जैक ने आनन-फानन में जैक बोर्ड की बैठक बुलाई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल आठवीं, नौवीं और 11वीं परीक्षा के पैटर्न पर भी निर्णय लेगा। साथ ही परीक्षा तिथि जारी करेगा। इसे लेकर सोमवार को जैक बोर्ड की एक अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में इन तीनों कक्षाओं की परीक्षा का पैटर्न बदलने पर निर्णय आ सकता है, अभी तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव परीक्षा आयोजित की जा रही थी, लेकिन अब लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। जैक के अनुसार इस बार पैटर्न बदले को लेकर पहले ...