रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं, नौवीं और 11वीं की 2026 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि विधिवत रूप से जैक जल्द आवेदन लेगा, लेकिन तब तक स्कूल अपने स्तर से छात्र-छात्राओं का आवेदन भर सकेंगे। जैक ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 8, 9 और 11वीं की परीक्षा 2026 के लिए पंजीयन आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन स्वीकार करने की कार्रवाई निकट भविष्य में यथाशीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। ऐसा देखा गया है कि पोर्टल प्रारम्भ होने के बाद छात्रों से पंजीयन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भराया जाता है और भरा हुआ आवेदन प्रपत्र छात्रों से प्राप्त करने में विलंब होता है। विलंब होने की स्थिति में संस्थान की ओर से काफी हड़बड़ी में पोर्टल पर आवेदन प्रपत्र भरा जाता है। इससे कई त्रुटियां सामने आती हैं और आवेदन ...