धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर गुरुवार को प्रधान डाकघर के समक्ष भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन ग्रुप सी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि एक साल पूर्व आठवां वेतनमान देने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक आयोग का गठन नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। एसोसिएशन की मांग है कि जल्द आयोग गठन किया जाए अन्यथा हम हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के सर्किल सचिव प्रभात रंजन कर रहे थे। मौके पर जसीम खान, रंजीत पांडेय, अमित कुमार वर्मा, राजू कुमार कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...