प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में बैठक की। संगठन के अध्यक्ष इंद्रमणि मिश्र, मंत्री जितेंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बैठक में कहा कि संगठन की ओर से रिटायर कर्मचारियों को कैशलेस उपचार की सुविधा, आठवां वेतन मान का लाभ देने सहित पांच सूत्रीय मांग पर शासन की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है। संगठन की मांग को पूरा कराने के लिये ज्ञापन देने की योजना बनाई गई। बैठक में श्रीकांत पांडेय, जीवन शंकर तिवारी, रामधन सरोज, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कमला प्रसाद मिश्र, रामदुलारे मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...