रामगढ़, फरवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्रीश्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ का भव्य आठवां श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार की शाम 5 बजे से शहर के बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्रीराणी सती दादी मंदिर के मैदान में महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। यहां श्रीश्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार के साथ दरबार सजेगा। अखंड ज्योत पूजन, अलौकिक श्रृंगार, महाभोग व श्याम रसोई, फुलों की होली सहित कई कार्यक्रम होंगे। कीर्तन में देश भर के प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की भेंट से भक्तों की अरदास लगाएंगे। वर्तमान में विश्व विख्यात भजन गायक संजय मित्तल अपने करुणा भरी वाणी से भक्तों के साथ आस्था कि डुबकी लगाएंगे। इनके अलावा सूरज शर्मा कोलकाता व आदर्श दाधीच कटिहार भी भजनों से बाबा को रिझाएंगे। श्याम परिवार तुलसीधाम कोलकाता, श्री श्या...