हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा पेट्रोल पंप के सामने नशे में धुत्त चालक ने टेंपो पलट दिया। हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में महिला को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली शाहदरा के बलबीर नगर निवासी तरुण चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय में वकील हैं। 13 अप्रैल को उनकी भाभी अपनी सहेली पूजा शर्मा निवासी मेरठ के साथ गांव रमपुरा बनखंड़ा में आयोजित शादी समारोह में आई थीं। यहां उनकी सहेली शिवानी के यहां कार्यक्रम था। वापस आते समय दोनों कुचेसर चौपला से हापुड़ बस स्टैंड लिए एक टेंपो में सवार हुई। थोड़ी दूर जाने पर उन्हें पता चला कि चालक नशे में लापरवाही से टेंपो चला रहा है। उन्होंने चालक से टेंपो रोकने को कहा, लेकिन उसने मना क...