गोरखपुर, जुलाई 19 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी-सिकरीगंज मार्ग पर ऑटो से भरोहियां शिव मंदिर जा रही महिला के गले से एक दूसरी महिला ने चेन चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी गई चेन की वजन 10 ग्राम बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे रुद्रपुर गांव की निवासी मीरा देवी खजनी थाने के पास से ऑटो में बैठकर शिव मंदिर भरोहियां जाने के लिए निकली थी। ऑटो में एक अकेली महिला उनके बगल में बैठ कर मंदिर की ओर निकली पर मंदिर से करीब 500 मीटर पहले ही मीरा देवी के बगल में बैठी महिला ने चालक से ऑटो रोकने के लिए कहा। जैसे ही ऑटो रुका, महिला किराया देकर नीचे उतर गई। इस बीच मीरा देवी के गले की चेन चोरी हो गई। ऑटो चालक पीछे लेकर आया लेकिन तब तक वह महिला गायब हो चुकी थी। पीड़िता ने खजनी थाने में सूचना ...